Crow’s-feet, also known as ‘laugh lines’ and ‘character lines,’ are clusters of tiny wrinkles and fine lines that form around the outer corners of the eyes.,,Crow’s-feet develop with age, usually starting in the mid- to late-30s. Production of collagen and elastin, two proteins responsible for your skin’s elasticity, lessens with age and this leads to the formation of crow’s feet as well as other signs of aging like sagging breasts, wrinkles, and brown spots.
एक उम्र के बाद त्वचा पर कई तरह के निशान पड़ने लगते हैं। इसका सबसे ज़्यादा असर आँखों के आस पास नज़र आता है। 30 की उम्र के बाद शरीर में कोलेजन और इलास्टिन कम बनने के कारण त्वचा में खिंचाव आ जाता है। ऐसे में जब हम हंसते हैं तो आंखों के आस-पास महीन झुर्रियां पड़ने लगती हैं। जिसे crow’s feet कहा जाता है। वैसे तो यह झुर्रियां दिखाई नहीं देती लेकिन स्माइल करते या खिलखिला कर हंसते हुए इन्हें साफ देखा जा सकता है। चेहरे पर पड़े इस तरह के निशानों को मिटाने के लिए लोग बॉटेक्स सर्जरी का सहारा लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी घरेलू उपाय हैं जिनके ज़रिये आप बिना सर्जरी के बॉटेक्स सर्जरी जैसा बदलाव पा सकते हैं. वो भी बिना पैसे खर्च किये।